पहाड़ी से गिरे पत्थर और गाड़ी सड़क से बाहर, एक युवक की मौत दो गंभीर घायल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की तहसील सुन्नी के अंतर्गत दाड़गी के समीप सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दुखद मौत और दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं।
सूचना के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब 10:40 के आसपास पेश आई है जब विकास उम्र 43 दो अन्य लोगों के साथ अपने गांव जमू से चनोग की तरफ जा रहा था । इस दौरान दाड़गी के समीप पहुंचने पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गाड़ी पर गिरे और गाड़ी सड़क से बाहर जगरी जिसमें लेखराज उम्र 37 वर्ष की मौके पर ही दुखद मौत हो गई । जबकि गाड़ी में सवार दो अन्य लोगों विकास और नीतीश को घायल अवस्था में उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है जहां घरों का उपचार चला हुआ है।
Leave A Comment