Echo

कुसुम्पटी की दरभोग पंचायत में गरीब परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़, मां बेटी नाले में बही ,दर्दनाक मौत

शिमला :- हिमाचल की राजधानी शिमला के साथ लगते कसुम्पटी की दरभोग पंचायत में वीरवार शाम को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां  उफनते नाले में मां-बेटी बह गई है । इससे दोनों की मौत हो गई। मृतक की पहचान लीलावती (40) और उसकी बेटी शीतल (10) के तौर पर हुई। ग्रामीणों ने इनके शव नाले से निकाल दिए है। आज दोनों का गांव में अंतिम संस्कार होगा।

  सूचना के अनुसार, शीतल और लीलावती शाम 6.30 बजे बंदरों की रखवाली के लिए अपने खेत गई। कुछ देर खेत में रुकने के बाद शाम सवा सात बजे के करीब जब वह घर लौट रही थी तो उस दौरान पराड़ी नाले को पार करते वक्त दोनों उफनते नाले में बह गई।
दोनों के शवों को घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूरी पर नाले से बरामद किया गया। स्थानीय निवासी कृष्णा नंद ने बताया यह बेहद गरीब परिवार से सबंध रखते थे। इनकी 3 बेटियां है, शीतल सबसे छोटी बेटी थी। इनका परिवार खेतीबाड़ी करके गुजर बसर करता है।

पंचायत प्रधान जोगिंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों के शव को पोस्टममॉर्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है, जहां आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।जोगिंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मृतकों के परिजनों को सरकार से मुआवजा देने का आग्रह किया है। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment