कुमारसैन में गिरी जेसीबी ,मंडी से सबंध रखने वाले जेसीबी चालक दिनेश कुमार की मौत
शिमला जिला के कुमारसैन थाना क्षेत्र में आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भराड़ा के शनांद में नोग कैंची के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर करीब एक बजे से पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण मार्ग बाधित हो गया था।
इसके बाद बाधित मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन से काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिरी जो जेसीबी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जेसीबी चालक समेत कई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना के समय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं।
सूचना के अनुसार काफी मशक्कत के बाद बचाव दल ने चालक को खाई से निकाला और कुमारसैन अस्पताल पहुंचाया। जहां चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। जेसीबी राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग की बताई जा रही है।इस भयवाह हादसे को सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों के सामने होते देखा।
मृतक चालक की पहचान दिनेश उम्र 55 साल ,मंडी जिला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार घटना की सूचना परिजनों को ददे दी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave A Comment