Echo

चंबा में लैंडस्लाइड ,मलबे में दबे पति पत्नी, मायके आई थी नवविवाहिता, दोनों की मौत

चंबा जिला के मैहला उपमंडल की ग्राम पंचायत चडी के गांव सूताह में सोमवार सुबह तड़के भारी बारिश ने कहर बरपा दिया। बारिश से आई भारी चट्टान और मलबा एक मकान पर आ गिरा, जिससे उसमें सो रहे नवविवाहित दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला पल्लू कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी, जबकि उसका पति सनी रविवार को ही अपनी पत्नी को वापस ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। सोमवार तड़के तेज बारिश के चलते घर के पीछे से चट्टान खिसक गई और पानी के तेज बहाव के साथ घर पर आ गिरी। हादसे में मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पल्लू व सनी की मलबे में दबकर मौत हो गई।

मकान संजू का बताया जा रहा है, जो इस हादसे से पूरी तरह तबाह हो चुका है। दामाद सनी का घर चंबा के कियाणी क्षेत्र में है। दोनों की शादी महज 5 महीने पहले ही हुई थी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और चंबा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गया है।। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment