श्री खंड यात्रा पर गए 33 वर्षीय युवक की मौत, एक मजदूर ने नीचे लाने के मांगे 65000
कुल्लू:- "हिमाचल प्रदेश में श्रीखंड यात्रा के दौरान चंडीगढ़ के 33 वर्षीय श्रद्धालु अभय की दुःखद मृत्यु हो गई। है मृतक व्यक्ति की पहचान सैक्टर 15-D चंडीगढ़ का रहने वाले के रूप में हुई है वह अपनेअपने चचेरे भाई के साथ 11 जुलाई को यात्रा पर निकला था। शव का पोस्टमार्टम निरमंड अस्पताल में किया जाएगा।
मृतक के भाई ने यात्रा के दौरान प्रशासन के इंतजामों पर सवाल उठाए है। आरोप लगाया कि किसी मजदूर ने शव को नीचे लाने के लिए 65 हजार रुपए मांगे। पैसा नहीं दे पाने पर उनका मोबाइल व दूसरा सामान छीना। एसडीएम निरंड मनमोहन ने बताया कि ऐसी शिकायत जरूर मिली है। इसकी जांच करवाई जाएगी।
चचेरे भाई के साथ 11 जुलाई को यात्रा पर निकला था अभय
मिली जानकारीके अनुसार, अभय अपने चचेरे भाई के साथ श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकला था और दोनों बीते मंगलवार को श्रीखंड से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। पार्वती बाग के समीप अभय की तबीयत बिगड़ गई। जहां से रेस्क्यू टीम द्वारा उसे भीम-डवारी तक लाया गया।
जाओ पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा
प्राथमिक उपचार के बाद अभय की तबीयत में हल्का सुधार हुआ, जिसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा अभय को भीम-डवारी से बेसकैंप सिंहगाड होते हुए जाओ और फिर निरमंड के सिविल अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन अभय ने सिंहगाड और जाओं के बीच ही दम तोड़ दिया। सड़क बंद होने से अभी शव जाओ में ही है। कुछ देर बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए निरमंड लाया जाएगा।
10 जुलाई को शुरू हुई यात्रा
बता दें कि आधिकारिक तौर पर श्रीखंड यात्रा 10 जुलाई को शुरू हुई है। इस साल यात्रा के दौरान यह पहली मौत है। यहां हर साल इस कठिन यात्रा में खतरनाक रास्तों, ऑक्सीजन की कमी और अत्यधिक ठंड के कारण कई यात्री अपनी जान गंवाते हैं।
Leave A Comment