" नहीं मान रहे मंत्री अनिरुद्ध सिंह , NHAI के खिलाफ कर दिया खुला एलान ,जनता से मांगा सहयोग
हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एनएचएआई और फोरलेन निर्माण कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लोगों से क्षेत्र की समस्याओं और घटनाओं की वीडियो शेयर करने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने एक नंबर भी जारी किया है।
मंत्री ने की लोगों से अपील ..?
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हिमाचल की धरती कराह रही है हमारे पहाड़ छलनी हो चुके हैं हमारे घरों की नींव हिल चुकी है , हमारे लोग अपनी ही जमीनों पर असुरक्षित हो गए हैं अनिरुद्ध सिंह ने आगे लिखा कि हिमाचल प्रदेश में फोरलेन परियोजनाओं के नाम पर अवैज्ञानिक खुदाई, मलबे की अवैध डंपिंग, घाटिया निर्माण कार्य और भ्रष्ट गठजोड़ ने प्रदेश को विनाश के मुंह में धकेल दिया है। अब तक सैकड़ो लोग इस प्रशासनिक अपराध की भेंट चढ़ चुके हैं ।
अनिरुद्ध सिंह ने किया एलान..?
मंत्री ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि हम इस अन्याय के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ चुके हैं। हम केंद्र सरकार से इन गुनहगारों की जवाबदेह तय करवाकर रहेंगे । उन्होंने कहा कि यह केवल विकास का मुद्दा नहीं है, बल्कि हिमाचल की अस्मिता, पर्यावरण और जनता की जान की रक्षा की लड़ाई है।
साक्ष्यों के साथ घटनाओं की जानकारी देने की अपील की..?
वहीं मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में एनएचएआई से जुड़ी सार्वजनिक शिकायतें, घटनाएं, नुकसान और लापरवाही के साक्ष्य निर्धारित प्रारूप में साझा करें। उन्होंने कहा कि हर आवाज, हर दस्तावेज इस लड़ाई की एक नक तलवार होगी।मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि अब हिमाचल को बचाने की बारी आपकी है। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर इस विनाश के खिलाफ जन-आंदोलन खड़ा करने की अपील की है।
Nirmal Singh
Sir hum apke sath he jo sachai ke liye ladega uske sath hum he... sachai ke sath jo khada hoga vo kisi bhi party ka ho hum khulkar support karenge....NHAI wale bahut time se galt kar rhe ye sach chupa nhi....jai bholenath ji
M S Guleria
Sir NHAI ke thekedar companiyon ne loot machai hai. Inke engineer sabhi sipharshi bherti hai. Unko ground reality ka kuchh bhi knowledge nahin. I