IGMC से शिफ्ट होंगे तीन विभागों के वार्ड व ऑपरेशन थिएटर,
शिमला, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में अब तक चल रहे यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वार्ड एक मई से अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही मरीजों को अब भर्ती होने के लिए आईजीएमसी आने की जरूरत नहीं होगी। भर्ती से लेकर ऑपरेशन और लैब जांच तक की सभी सुविधाएं चमियाणा में ही उपलब्ध होंगी।
अब तक इन विभागों की ओपीडी तो चमियाणा में चलाई जा रही थी, लेकिन मरीजों को भर्ती के लिए फिर से आईजीएमसी भेजा जाता था, जिससे खासकर दूरदराज से आने वाले मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब नए आदेशों के बाद मरीजों को एक ही छत के नीचे पूरी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।
प्रबंधन के अनुसार, यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग को चमियाणा में 20-20 बिस्तर दिए जाएंगे। अभी तक आईजीएमसी में सप्ताह में तय दिनों पर ही ऑपरेशन होते थे, लेकिन अब रोजाना ऑपरेशन की सुविधा मिल सकेगी। इससे ऑपरेशन में होने वाली देरी भी खत्म होगी।
35 से अधिक नर्सों की तैनाती, डॉक्टरों की भी होगी भर्ती
चमियाणा अस्पताल में 35 से अधिक नर्सों की तैनाती की जाएगी। ये वे नर्सें होंगी जो अभी आईजीएमसी में सेवाएं दे रही थीं। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन ने रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी का मुद्दा भी उठाया। इस पर स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी ने आश्वासन दिया कि मेडिसिन, सर्जरी, एनेस्थीसिया और रेडियोलॉजी विभागों में डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। सर्जरी विभाग में चार डॉक्टरों की तैनाती पहले ही हो चुकी है, जबकि दो और डॉक्टर जल्द जॉइन करेंगे।
वहीं, कार्डियोलॉजी और सीटीवीएस विभाग अभी आईजीएमसी में ही चलते रहेंगे। इन विभागों को फिलहाल शिफ्ट नहीं किया जाएगा। सुपर स्पेशलिटी के अन्य वार्ड शिफ्ट होने से आईजीएमसी पर मरीजों का भार भी कम होगा। वर्तमान में एक बिस्तर पर दो-दो मरीजों को भर्ती करना पड़ता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। अब इस समस्या से राहत मिलेगी।
वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी
चमियाणा अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधीर शर्मा ने बताया कि एक मई से तीनों विभागों की पूरी सेवाएं चमियाणा में शुरू हो जाएंगी। इससे हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा और इलाज की प्रक्रिया भी सुगम हो जाएगी।
Leave A Comment