Echo

EX MLA बंबर ठाकुर के PSO संजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र, वीरता पुरस्कार के लिए उनके नाम का प्रस्ताव करेगा विभाग

    हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के पीएसओ संजीव कुमार को उनकी असाधारण बहादुरी के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। होली के दिन बिलासपुर में हुए गोलीकांड के दौरान उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए पूर्व विधायक की जान बचाई थी। इस गोलीकांड में संजीव कुमार को दो गोलियां लगी थी।

हिमाचल प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन ने पीएसओ की वीरता की सराहना करते हुए 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। पुलिस विभाग ने उनके नाम की अनुशंसा पुलिस वीरता पदक (पीएमजी) के लिए की है।

आरक्षी संजीव कुमार की समयोचित और निर्णायक कार्रवाई ने बड़ी जनहानि को टाला। उनकी इस बहादुरी को देखते हुए पुलिस विभाग उनके नाम की औपचारिक अनुशंसा गृह मंत्रालय को भेजेगा।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि संजीव कुमार ने कर्तव्यनिष्ठा और पेशेवर उत्कृष्टता का परिचय दिया है। वीरता पदक की अनुशंसा पर आगामी दिनों में आगे की जानकारी साझा की जाएगी।

बता दें कि होली के दिन बिलासपुर में गोलीकांड हुआ था । शूटरों ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर उनके निजी आवास पर 24 राउंड गोलीबारी की थी जिसमें पूर्व विधायक बंबर ठाकुर व उनके pSO संजीव कुमार घायल हुए थे।इस घटना के बाद प्रदेश में खुब सियासत गरमाई। विधानसभा में जमकर पक्ष विपक्ष में टकराव हुआ । इसी दौरान भाजपा विधायक  सतपाल सत्ती ने पुलिस कर्मचारी  का मसला सदन में उठाया था।उन्होंने संजीव कुमार की सराहना करते हुए कहा था कि पूर्व विधायक से मिलने  उनका कुशल क्षेम जाने सभी लोग IGMC पहुंच  गए लेकिन कोई भी व्यक्ति बिलासपुर एम्स संजीव कुमार का हाल जानने नही पहुंचा।हालांकि मुकेश अग्निहोत्री उनसे मिलने एम्स पहुंचे थे।।लेकिन सतपाल सत्ती ने उनके जाने से पहले यह मुद्दा उठाया था। अब विभाग ने उन्हें प्रशस्ति पत्र जारी कर दिया है।। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment