शिमला के सुन्नी में सड़क हादसा एक मौत -एक गंभीर घायल, घायल IGMC रैफर
हिमाचल प्रदेश की शिमला जिला के शिमला के सुन्नी क्षेत्र में लुहरी-सुन्नी सड़क पर खैरा के पास शनिवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। यहां हिमाचल नम्बर (HP 73A- 7644)की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फीट नीचे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट साइट में जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों युवक सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत थे।
पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। इनमें चालक अनिल (28) पुत्र चौकस राम निवासी गांव सोपा डाकघर ग्रेड तहसील भरमौर जिला चंबा और संजय कुमार (25) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव परलोग डाकघर ओगली तहसील करसोग जिला मंडी शामिल थे। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक अनिल को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना सुन्नी में इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुन्नी थाने के मुख्य आरक्षी तिलक राज इस मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कार की तेज़ रफ़्तार और चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में किया जा रहा है।
Leave A Comment