Echo

प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित सुक्खू सरकार का तीसरा बजट :-कांग्रेस

 धर्मशाला, 17 मार्च। प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए पेश किया गया बजट जिला कांगड़ा में पर्यटन विकास के साथ-साथ गांव-गरीब को सशक्त करने की प्रतिबद्धता लेकर आया है। पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष आर.एस बाली, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक देहरा कमलेश ठाकुर व विधायक ज्वालामुखी संजय रतन ने मुख्मंत्री की दूरदर्शिता को सलाम करते हुए बजट को जिला कांगड़ा के नवोत्थान का द्योतक बताया है। प्रदेश में वर्ष 2025-26 के लिए 58 हजार 514 करोड़ का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के प्रत्येक वर्ग के हितों की चिंता की है।
 

कांग्रेस विधायक आर.एस बाली ने कहा कि यह बजट जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने और आमजन को आत्मनिर्भर बनाने की एक विस्तृत योजना लेकर आया है। मुख्यमंत्री ने जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए इसे एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। उन्होंने गगल स्थित हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए भू-अधिग्रहण का कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा करने की बात कही। इसके लिए सरकार ने 3 हजार करोड़ रूपये के बजटीय प्रावधान की घोषणा की।
बाली ने कहा कि इसके साथ पालमपुर और रक्कड़ में हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य को भी मूर्त रूप दिया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धर्मशाला में आईस स्केटिंग रिंक का निर्माण, पालमपुर और नगरोटा बगवां का सौन्दर्यीकरण तथा माता श्री ज्वालाजी मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की। धर्मशाला को पर्यटन के साथ-साथ इवेंट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए धर्मशाला के तपोवन में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कनेवेंशन सेंटर के निर्माण के लिए 200 करोड़ रूपये का प्रावधान बजट में किया गया।
जिला कांगड़ा के पौंग डैम क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के साथ जिले में स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगरोटा सूरियां, खब्बल व साथ लगते क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके अवाला प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से ‘‘मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट-अप योजना’’ शुरू करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में की।
 
वहीं बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने कहा कि बजट जिले के किसानों, पशुपालकों, छात्रों, महिलाओं, बुजुर्गों और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए असीम संभावनाओं का पिटारा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में जिला कांगड़ा के ढगवार दुग्ध संयंत्र में डेयरी डेवलेपमेंट योजना के तहत नई केंद्रीय परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की घोषणा की। प्रदेश में ड्रोन टैक्सी उपलब्ध करवाने की योजना बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने ड्रोन टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन से कृषि एवं बागवानी के क्षेत्रों में आधुनिकीकरण के दृष्टिगत जिला कांगड़ा में ड्रोन स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की।
बकौल पठानिया मुख्यमंत्री ने बजट में गाय के दूध की खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य को 45 से बढ़ाकर 51 तथा भैंस के दूध को 55 से बढ़ाकर 61 रूपये प्रति लीटर करने की घोषणा की। पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में ज्वाली और शाहपुर नगरों में पेयजल योजनाओं का निर्माण शुरू करने की बात कही। साथ ही उन्होंने शाहपुर नगर के लिए सीवरेज योजनाओं का कार्य 2025-2026 में आरम्भ करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नगर परिषद बैजनाथ-पपरोला के लिए 25 लाख प्रत्येक तथा नवगठित नगर पंचायतों के लिए 50 लाख प्रत्येक के रूप में विकासात्मक अनुदान राशि देने की घोषणा की।
उनहोंने कहा कि मुख्यमंत्री ने फतेहपुर में दमकल चौकियों के विभागीय भवनों के निर्माण तथा इन्दौरा में नए अग्निशमन वाहनों को क्रय करने और पुराने अग्निशमन वाहनों के स्थान पर चरणबद्ध तरीके से नए वाहनों को खरीदने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांगडा के चैतड़ू में स्थापित किए जा रहे आईटी पार्क का कार्य पूरा किया जाएगा। बिन्द्रावन (पालमपुर) में आवासीय कलौनी को विकसित किया जाएगा। जयसिंहपुर में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।


    देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में महिलाओं को अधिमान देते हुए जिले में कामकाजी महिलाओं की आवासीय जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य पालमपुर, लुथान, नगरोटा बगवां और चनौर इंडस्ट्रियल एरिया में कामकाजी महिला छात्रावास के निर्माण करने की घोषणा की है। इसके अलावा जिला कांगड़ा में कॉलेज की छात्राओं के लिए 4 होस्टल बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में देहरा के बनखंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जूलॉजिकल पार्क के निर्माण के साथ एक प्लेनेटेरियम स्थापित करने की घोषणा भी की।
बकौल कमलेश, बनखंडी में बनने वाला प्लेनेटेरियम पर्यटन के साथ-साथ देशभर से विज्ञान में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। कमलेश ठाकुर ने कहा कि जलशक्ति विभाग से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करते हुए जिला कांगड़ा के देहरा, ज्वाला जी और जसवां-प्रागपुर में आगामी वित्त वर्ष के दौरान 43 करोड़ रूपये की लागत से पेयजल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की घोषण मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में की।
स्वास्थ्य का भी रखा ध्यान
कमलेश ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार के तीसरे बजट में मुख्यमंत्री ने जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने जिले में नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई सहित त्यारा और जयसिंहपुर में ब्लड स्टोरेज यूनिट्स की स्थापना करने की घोषणा की। इसके साथ टॉण्डा मैडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में जिला कांगड़ा में 50 बिस्तरों वाले एकीकृत आयुश अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा मैडिकल कॉलेज टाण्डा में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास का नोडल केन्द्र स्थापित करने की बात कही।
   
   प्रदेश में हरित ऊर्जा को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिले के डमटाल में 200 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट लगाने की घोषण की। विधायक ज्वालामुखी संजय रतन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले के जनजातीय क्षेत्र बड़ा भंगाल में निजी क्षेत्र में 250 किलोवॉट से एक मेगावाट तक की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए 3 से 5 प्रतिशत का ब्याज उपदान प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा जिला कांगड़ा की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने गनोग (नूरपुर), कस्बा कोटला (देहरा), मझीण(ज्वालामुखी), मोकी(इन्दौरा), समलोटी (नगरोटा बगवां) और ठेर (ज्वालामुखी) में आगामी वित्त वर्ष के दौरान 33/11 केवीए के छः सबस्टेशन स्थापित करने की घोषणा की।
संजय रतन ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, ज्वाली, इन्दौरा, देहरा, जयसिंहपुर, शाहपुर, फतेहपुर, पालमपुर, ढलियारा और नगरोटा को राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के रूप में विकसित करने की घोषणा की।
.

Share:
Share:
Comment
  • author
    Hello

    rqwDrh TZubpY qUEQNjt wbH ACKMugo KlfRbFaI cUDWWRo

Leave A Comment