Echo

क्रिकेट मैच के दौरान आउट को लेकर हुआ विवाद,गुस्से से एक युवक ने बेट से दूसरे युवक सिर पर किया प्रहार, मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक क्रिकेट मैच खेलते समय हुए विवाद में एक खिलाड़ी की मौत हो गई। यह घटना डलहौजी के सलूणी के पिछला डयूर पंचायत के मुजोटा ग्राउंड में रविवार शाम करीब 5 बजे हुई। मृतक की पहचान क्यूम खान के रूप में हुई है, जो पिछला लोडली ग्राम पंचायत डयूर का रहने वाला था। 

सूचना के अनुसार क्रिकेट मैच खेलते समय खिलाड़ी के आउट होने को लेकर दोनों में विवाद  हो गया। इस दौरान यासीन  नाम के युवक ने गुस्से में आकर क्यूम खान के सिर पर क्रिकेट बैट से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्राम पंचायत पिछला डियूर के प्रधान भीलो राम ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज उनके पंचायत में यह दुखद घटना हुई है इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई है पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी यासीन मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। दोनों खिलाड़ी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।पुलिस थाने में मामले की जांच जारी है।।  


Share:
Share:
Comment
  • author
    MyName

    cIs tNsGNtaB VaoCMeH CLnrMTs IAXIR BzjYm

Leave A Comment