Echo

EX MLA बंबर ठाकुर पर गोलीबारी मामले में बिलासपुर के तीन व्यक्ति गिरफ्तार,रेकी करने का आरोप,शूटर फरार

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस नेता व सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन हुई गोलीबारी मामले  में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है है। जिनकी पहचान रितेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है।ये तीनों बिलासपुर के ही रहने वाले है। मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर रेकी करवाने का आरोप है। वहीं, दो आरोपी शूटरों की एक इंस्टा वीडियो भी वायरल हो रही है जिस पर पंजाबी गाना लगा है। ये आरोपी हरियाणा के रोहतक के रिटौली गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि इन्हीं ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाई थी। पुलिस की टीमें इन शूटरों की ढूंढने में जुटी हैं। दोनों पहलवान बताए जा रहे हैं। वहीं, हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। जिसमें वे आते और जाते दिखाई दे रहे हैं।पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी को मंडी जिले के चक्कर से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि वहीं से एक पिस्तौल बरामद हुआ है। गाड़ी चालक समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन शुक्रवार को उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसाईं। 22 से 24 राउंड फायर हुए। इसमें एक गोली बंबर और दो गोलियां उनकी सुरक्षा में तैनात पीएसओ को लगीं। बंबर की बायीं टांग में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) और पीएसओ को एम्स बिलासपुर में भर्ती किया, जहां उनको लगीं दो गोलियां निकाली गईं।

Share:
Share:
Comment
  • author
    Hello

    ZysVqa FIyf xLVIdP DNQ PeOdpXn

Leave A Comment