Echo

EX MLA बंबर ठाकुर हमले मामले में SIT गठित, DIG सौम्या को कमान, ADG बिलासपुर रवाना

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बिलासपुर में हुए गोलीकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। सरकार ने डीआईजी सौम्या समीक्षा को एसआईटी की जिम्मेदारी सौंपी है। एडीजी ज्ञानेश्वर ठाकुर भी बिलासपुर पहुंच गए हैं।

बता दें किघटना होली के दिन की है, जब बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंपर ठाकुर पर उनके निजी आवास में हमला हुआ। हमले में बंपर ठाकुर और उनके सुरक्षा अधिकारी को गोली लगी। दोनों घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने घायलों से मुलाकात की। इसके बाद सरकार ने एसआईटी के गठन की घोषणा की।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment