EX MLA बंबर ठाकुर ने गोलीकांड पर दी पहली प्रतिक्रिया, बोले आरोपियों ने 25 राउंड की गोलीबारी
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर सदर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन चली गोलियों ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है . इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ घायल हो गए. हमले के बाद घायल हालत में बंबर ठाकुर को आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया.ये हमला उस समय हुआ जब बंबर ठाकुर अपने आवास पर होली के मौके पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया. इस वारदात के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद कुछ लोग हमलावरों को पकड़ने के लिए उनकी तरफ भागे भी थी, लेकिन हमलावर भागने में कामयाब हो गए.
मेरे घर में घुसकर आरोपियों ने दागी 25 गोलियां
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कहा, "मेरे घर में आरोपियों ने 25 गोलियां दागी थीं. जनता की दुआओं से मैं बच गया. इन चिट्टा तस्करों की सारी संपत्ति कुर्क की जानी चाहिए. समाज के लिए घातक ऐसे आरोपियों का एनकाउंटर होना चाहिए. ये लोग कई दिनों से मेरी गाड़ी का पीछा कर रहे थे. मुझे और मेरे बच्चों को इन तस्करों से खतरा है, और आगे भी ये हम पर हमला कर सकते हैं.
बंबर ठाकुर ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "यह हमला मुझ पर चिट्टा तस्करों ने किया है. बिलासपुर सदर के विधायक त्रिलोक जम्वाल का इन चिट्टा तस्करों को संरक्षण है बीते साल 23 फरवरी, 2024 को भी चिट्टा तस्करों ने मुझ पर हमला किया था. मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. मैंने केवल चिट्टे के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसके चलते मुझ पर यह हमला हुआ है
Leave A Comment