शिमला पुलिस ने पकड़े 6 चिट्टा तस्कर ,282 ग्राम चिट्टा बरामद ,पाक बॉर्डर से आ रहा था चिट्टा
शिमला: शिमला पुलिस ने चिट्टे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से 282 ग्राम चिट्टा और साढ़े चार लाख रूपए केश बरामद किया है।इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने जिले से एक और सुनियोजित चिट्टा तस्कर गैंग का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुब्बल पुलिस स्टेशन की टीम हाटकोटी-रोहरू रोड पर परहाट पुल के पास नाकाबंदी की थी इस दौरान वहां एक होंडा क्रूज कार पहुंची, पुलिस ने कार को चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस टीम ने गाड़ी से 252 ग्राम चिट्टा बरामद किया। कार में तीन लोग सवार थे। जिन्होने अपनी पहचान पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगने वाले पंजाब के फिरोजपुर जिले के गुरु हरसहाय के मोहन-के-हितहर के रहने वाले के रूप में बताई। आरोपियों में राज कुमार (38),जगदीश(32) और जतिंदर(32) शामिल हैं। पुलिस ने अब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने सारा सच उगल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे यह चिट्टा रोहरू के कपिल राजटा को सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने जानकारी मिलते ही तुंरत कपिल राजटा के घर पर ताबड़तोड़-छापेमारी-की-और-वहां-तलाशी से 4.5 लाख रुपए, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और फॉइल पेपर सहित नशे से जुड़ा संदिग्ध समान बरामद किया।
वहीं पुलिस ने हीरोइन के खिलाफ दूसरी कार्रवाई में ठियोग के कुमारसैन में की है यहां सिंगापुर नामक जगह में पुलिस ने तीन और तस्करों को पकड़ा। इनके पास से 30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान कुल्लू जिले के निरमंड के सुनील कुमार (30) सुरेश कुमार (24) और कैलाश चंद (24) के रूप में हुई हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर SP शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस का जिला में नशे के खिलाफ मिशन क्लीन अभियान जारी है।पुलिस इसके तहत नशा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त-कार्रवाई-कर-रही है। उन्होंने नशे का काला कारोबार करने वाले को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला में जो चिट्टा फैलाएगा उसे पुलिस किसी भी सूरत में नही बख्शा जाएगा।
Leave A Comment