10 मार्च से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, विधायकों ने पूछे 963 सवाल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को दोपहर 2 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। सत्र में कुल 16 बैठकें होगी। 28 मार्च तक चलने वाले सत्र में 963 सवाल सदन में गूंजेंगे। जिसमें 737 तारांकित और 226 प्रश्न तारांकित रूप से पूछे गए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 से 13 मार्च तक चर्चा होगी। 17 मार्च को मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे। 22 ओर 27 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा। 26 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025/ 26 के लिए बजट पारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक नियम 62 के तहत 9 सूचनाएं नियम 101 के अंतर्गत 5 और नियम 130 के तहत 10 सूचनाऐं प्राप्त हुई है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र से पूर्व शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जिसमें पक्ष, विपक्ष से सदन में सार्थक चर्चा की अपील की जाएगी।
बाइट,,,कुलदीप सिंह पठानिया, विधानसभा अध्यक्ष
https://we.tl/t-zISPEgtiif
Saif ali
राजस्व विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को सरकार पदनाम के नाम पर सहायक पटवारी पदनाम रखा जाए । तथा जिनका वेतन कार्य के आधार पर 18000/- रुपये मासिक दिया जाए । जो परवारी कानूनगो तहसील कार्यालय SDM कार्यालय में पूरा काम करते है। जिन्हे दैनिक भोगी का टाइम पीरियड 4 Year से घटाकर 2 Year किया जाए ।