शिमला में ऐसे हुई थी 24 साल के युवक की मौत ,पोर्टस्मार्टम रिपोर्ट में आई वजह सामने
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सिमिट्री में बीते 21 फरवरी को मृत अवस्था में मिले 24 वर्षीय युवक की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सोमवार को मृतक युवक की पोर्टस्मार्टम रिपोर्ट आ गयी है । जिसमें कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पोर्टस्मार्टम रिपोर्ट आ गयी गईं है । जिसमें युवक की मौत की वजह नशीले पदार्थों की ओवरडोज बताई गई है। पोर्टस्मार्टम रिपोर्ट के अनुसार साहिल की मृत्यु मॉर्फिन, बेंजोडायजेपाइन और टीएचसी (THC) जैसे नशीले पदार्थों की ओवरडोज से हुई। पुलिस ने घटनास्थल से एक सिरिंज, सुई और खाली दवा की बोतल भी बरामद की थी।
आईजीएमसी शिमला में किए गए पोस्टमार्टम में चिकित्सक ने अपनी राय में स्पष्ट किया है कि इन नशीले पदार्थों के सेवन से साहिल को श्वसन संबंधी समस्या हुई। इससे उनके हृदय की गति भी अनियमित हो गई। वहीं पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार मामले में अंतिम राय के लिए रासायनिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
वहीं पुलिस ने पोर्टस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाना ढली में में भारतीय न्याय सहिंता की धारा 105 गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसके तहत मामले की आगामी जांच करेगी।
क्या था पूरा मामला..?
आपको बता दें कि बीते 21 फरवरी को एक युवक शिमला संजौली के सिमिट्री में मृत अवस्था मे मिला था। जिसकी पहचान साहिल उम्र 24 वर्ष जिला मंडी के रहने वाले के रूप में हुई थी। पुलिस को घटनास्थल पर नशीले पदार्थ मिले थे। जिससे पुलिस को पहले ही आशंका थी कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज़ से हुई थी लेकिन अब पोर्टस्मार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया है।पुलिस ने अब इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।।
Leave A Comment