Echo

शिमला पुलिस ने शाह गैंग के 4 तस्कर पकड़े ,48 पहुंचा आंकड़ा

शिमला पुलिस की नशा तस्कर संदीप शाह गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इस गिरोह के रविवार को 4 और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस ने इस गैंग के अब तक कुल 48 आरोपी पकड़ लिए है। जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस की जांच मामलें लगातार जारी है। पुलिस इस गैंग से जुड़े लोगों के बैंक खातों के लेनदेन व अन्य ऑनलाइन माध्यमों को खंगाल रही है।

कुख्यात चिट्टा तस्कर संदीप शाह गैंग मामले में पहले ही पुलिस जांच में खुलासा हो चुका है कि इस गिरोह का जाल पूरे उत्तर भारत में फैला हुआ है। अकेले हिमाचल में करीब 200 लोगों के इस गिरोह से जुड़े होने की आशंका है। पूरे उत्तर भारत में यह संख्या 400 तक पहुंच सकती है। गिरफ्तार आरोपियों में एक तहसील कल्याणकारी अधिकारी और एक महिला वकील भी शामिल हैं।

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को नए गिरफ्तार आरोपियों में हरीश वर्मा (36), मयंक नेगटा (24), साहिल चौहान (24) और शुभम धीरटा (29) शामिल हैं। जो शिमला जिला के चौपाल, ठियोग व कोटखाई क्षेत्रों से सबन्ध रखते है। पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को पिछले कल ही गिरफ्तार किया था। शाह गैंग से जुड़े  4 नए लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब यह आंकड़ा 48 पहुंच गया है और मामले में पुलिस की जांच जारी है।

शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने इस संदीप शाह गैंग से जुड़े 4 तस्करो को गिरफ्तार किया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में नशा फैलाने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा। नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।.  

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment