कलयुगी पति ने पत्नी को कमरे में किया बंद ,थाली में मिर्च के साथ जला दी आग।
शिमला :-हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक महिला ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं।शिमला जिला के सुन्नी तहसील के चनावग गांव की रहने वाली डिंपल ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला का आरोप है कि उसका पति टेक चंद उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि 25 फरवरी की रात करीब 9 बजे उसके पति टेक चंद ने शराब के नशे में उसके साथ झगड़ा किया। इसके बाद उसने एक थाली में आग जलाकर उसमें मिर्च डाल दी।
उसके पति ने मिर्च वाली थाली को पत्नी के कमरे की खिड़की पर रख दिया। फिर बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। महिला ने कहा कि मिर्च के धुएं से महिला का दम घुटने लगा और खांसी आने लगी। काफी मशक्कत के बाद वह किसी तरह दरवाजा तोड़कर अपने बच्चों के साथ बाहर निकली।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उक्त व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 85, 127(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave A Comment