Echo

बहुचर्चित समोसा कांड का जिन्न एक बार फिर निकला बाहर ,जानिए क्यों

शिमला :-हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित समोसा प्रकरण का जिन्न एक बार फिर बाहर निकला है। एसपी क्राइम की तरफ से CID की जांच रिपोर्ट व गोपनीय दस्तावेज लीक करने पर छोटा शिमला थाना में एक शिकायत दी है।पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात लोगों खिलाफ थाना छोटा शिमला में FIR दर्ज की है। SP क्राइम की इस शिकायत को समोसा प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि  अभी कोई भी अधिकारी इस पर अपना आधिकारिक पक्ष देने को तैयार नहीं है.


पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर  अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी, जालसाजी, सार्वजनिक शरारत और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस शिकायत में गैर कानूनी तरीके से इंटरनल इक्वायरी की रिपोर्ट लीक करने का आरोप है. शिकायत के अनुसार गोपनीय रिपोर्ट का दुरुपयोग सीआईडी और राज्य सरकार की छवि को खराब करने के लिए किया गया है. गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर महीने में प्रदेश में समोसा प्रकरण को लेकर सीआईडी की जांच रिपोर्टर लीक हुई थी और सुक्खू सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी.

दरअसल, 11 फरवरी को एसपी क्राइम (सीआईडी) की ओर से थाना में दी गई शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (ई) चोरी, 336 (4) जालसाजी, 353 (2) झूठी सूचना, अफवाह या चौंकाने वाली खबर प्रकाशित या प्रसारित करके सार्वजनिक शरारत, बीएनएस की धारा 59 जिसमें लोक सेवकों द्वारा अपराध के बारे में झूठ बोलना, धारा 60 और धारा 61 के तहत आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, इस एफआईआर में किसी का नाम नहीं है और नाही समोसा प्रकरण का का जिक्र किया गया है.

गौरतलब है कि 2024 में 31 अक्तूबर को सीएम जब सीआईडी के प्रोग्राम में गए थे तो वहां थ्री स्टार होटल से समोसे मंगवाए गए थे और फिर वह सीएम के स्टाफ में बांटे गए थे. इसकी बाद में सीआईडी ने जांच की थी और फिर जांच रिपोर्ट लीक गई हो गई थी. कुछ समय पहले समोसा प्रकरण की जांच रिपोर्ट लीक होने के बाद खासा विवाद हुआ था. हालांकि, अब इस शिकायत पत्र में और एफआईआर में कहीं पर भी समोसा प्रकरण का जिक्र नहीं है.

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment