Echo

शिमला पुलिस की चिट्टा तस्कर शाह गैंग पर कार्रवाई जारी , तीसरे दिन में तीसरी महिला तस्कर पकड़ी

   हिमाचल प्रदेश के शिमला में पुलिस की चिट्टा तस्कर सन्दीप शाह गैंग के गुर्गों को दबोचने का सिलसिला जारी है।पुलिस ने शाह गैंग की तीसरे दिन तीसरी महिला तस्कर गिरफ्तार की है।इससे पहले पुलिस ने अंकिता नेगी (24) , अधिवक्ता अवंतिका को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने वीरवार को एक और लड़की को गिरफ्तार किया है । जिसकी पहचान अमरजीत चड्डा उर्फ सिमरन उम्र 27 साल को गिरफ्तार किया है।  इसके तार शाह गैंग से जुड़े है। 

पुलिस ने बीती शाम को ही एडवोकेट अवंतिका को गिरफ्तार किया है। वह शिमला के ढली क्षेत्र की रहने वाली है। वहीं उससे पहले पुलिस ने मल्याणा से अंकिता नेगी को गिरफ्तार किया था। पुलिस सभी से पूछताछ करके पता लगा रही है कि वह कैसे शाह गैंग के संपर्क में आई और चिट्टा तस्करी में लगी।


शिमला पुलिस अब तक शाह गैंग के अब तक 37 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, डिजिटल साक्ष्यों और बैंक खातों के आधार पर 25 और महिलाएं के संदीप शाह गैंग से जुड़ी हुई है। इनके बैंक खातों को तलाशा जा रहा है।

पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए और सबूत जुटा रही है। जल्द ही दूसरे लोगों को भी गिरफ्तारी हो सकती है। शाह गिरोह से जुड़े बैंक खातों की जांच में अब तक 5 करोड़ रुपए के लेनदेन का पता चला है।


पुलिस जांच में पता चला है कि इन तस्करों ने प्रदेश में पहले हर वर्ग के युवाओं को नशे का आदी बनाया। इसके बाद पैसों के लालच में चिट्टा की तस्करी शुरू करवाई। शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की जांच जारी है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि जो नशा फैलाएगा, वह जेल जाएगा।

शिमला पुलिस ने दो सप्ताह पहले इस गैंग के मुख्य सरगना संदीप शाह को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में पता चला है कि संदीप शाह न केवल हिमाचल बल्कि पूरे उत्तर भारत में नशा तस्करी करता था।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment