IGMC में कैंटीन आवंटन में लगे घोटाले के आरोप, नियमों को ताक पर रखकर चहेतों को पहुंचाया लाभ:- वर्मा
ब शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में न्यू ओपीडी ब्लॉक की कैंटीन के आवंटन पर बवाल खड़ा हो गया है। भाजपा विधायक व प्रवक्ता बलबीर वर्मा ने आवंटन में घोटाले के गंभीर आरोप लगाए है।
बलबीर वर्मा ने बताया कि 20 अक्टूबर 2023 को आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति की बैठक हुई। इस बैठक का विवरण 25 अक्टूबर को बाहर आता है। उन्होंने कहा है कि मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 26 अक्टूबर को टेंडर नोटिस जारी किया गया और उसी दिन दोपहर 1 बजे तक आवेदन जमा करने की डेडलाइन रखी गई। यानी आवेदकों को मात्र 3 घंटे का समय दिया गया और तीन घण्टे के भीतर कैंटीन का आवंटन कर दिया।
Bबलवीर वर्मा ने कहा कि यह प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश वित्तीय नियम 2009 का खुला उल्लंघन है, जिसके अनुसार किसी भी टेंडर का नोटिस कम से कम तीन सप्ताह के लिए जारी किया जाना चाहिए। अत्यावश्यक स्थिति में भी यह अवधि दो सप्ताह से कम नहीं हो सकती।
विधायक बलवीर वर्मा ने आरोप लगाया है कि यह घोटाला लाखों रुपये का है और सरकार के चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों की अनदेखी की गई है। टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और असामान्य तेजी से की गई कार्रवाई ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में 33 खाद्य पदार्थों की लिस्ट का कोटेशन मांगा गया था, लेकिन इतने कम समय में उचित मूल्यांकन संभव नहीं था।
वहीं मामले में IGMC के MS डॉ राहुल राव ने कहा कि आवंटन को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन टेंडर एक साल पहले हुआ है जो नियमों के तहत किया गया है।
Leave A Comment