Echo

शिमला में महिला उद्यमियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, प्रदेश की 40 महिलाओं ने लिया हिस्सा

शिमला के सीएमटीसी प्रगति नगर गुम्मा, कोटखाई में आईआईटी दिल्ली और एक्सेल की सीएसआर पहल के तहत एक महत्वपूर्ण तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 40 महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें व्यावसायिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर गहन प्रशिक्षण दिया गया।

आईआईटी दिल्ली की विशेषज्ञ टीम ने तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम में महिलाओं को डिजिटल तकनीक का प्रभावी उपयोग, वित्तीय प्रबंधन और व्यावसायिक कौशल विकास की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में महिलाओं को सीमित संसाधनों का कुशल उपयोग कर व्यवसाय विस्तार की तकनीकें सिखाई गईं। साथ ही, वित्तीय रिकॉर्ड रखने, पूंजी प्रबंधन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के तरीके भी समझाए गए।

कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रो. सीमा शर्मा और प्रो. गौरव द्विवेदी ने ऑनलाइन माध्यम से विशेष सत्र का संचालन किया। इस दौरान उन्होंने महिला उद्यमियों के व्यवसाय से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया और उन्हें व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान किया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें उन्हें आधुनिक व्यावसायिक दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया गया। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment