Echo

दिल दहलाने वाले सड़क हादसे में दुकानदार समेत एक ही गांव के दो लोगों की मौत

      हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में उपमंडल चौपाल में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क  पेश आया है। दिल दहला देने वाले इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना उपमंडल चौपाल के चौपाल-झीना सड़क मार्ग पर चंबी के पास हुई। जहां एक आल्टो कार (HP08A-4595) दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

     इस घटना में मारे गए मृतकों की पहचान रामकृष्ण शर्मा (पुत्र केवल राम) और सुरजीत सिंह कलसाईक (पुत्र चसा राम) के रूप में हुई है। दोनों शिमला जिले की चौपाल तहसील के बदलावग (चिऊना) गांव के रहने वाले थे। रामकृष्ण शर्मा चंबी में किराना दुकान चलाते थे।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों चंबी से बदलावग की ओर जा रहे थे। चंबी के समीप ही ड्राइवर ने गाड़ी से अचानक नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी । कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। फ़िलहाल सड़क दुर्घटना के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।पुलिस मौके के लिए रवाना हो गयी है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment