Echo

हिमाचल में रिश्वत मांगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, 2 लाख की रखी थी मांग,1.10 लाख के साथ रंगे हाथ पकड़ा

   हिमाचल प्रदेश में विजिलेंस टीम ने आज कुल्लू जिला में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोगों में असिस्टेंट कमिश्नर फूड सेफ्टी एंड रेगुलेशन, फूड सेफ्टी ऑफिसर और उनके ऑफिस का एक चपड़ासी शामिल हैं। इन पर  2 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप है। विजिलेंस टीम ने आज तीनों को 1.10लाख के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया और मामला दर्ज आगामी कार्रवाई की जा रही है।

   विजिलेंस के अनुसार, असिस्टेंट कमिश्नर भविता टंडन ने एक शिकायत को दबाने के लिए पदम चंद नाम के एक होटल कारोबारी से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पदम चंद ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी। इसके बाद विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाला।शिकायतकर्ता आज 1 लाख 10 हजार देने के लिए जैसे ही फूड सेफ्टी एंड रेगुलेशन कुल्लू दफ्तर पहुंचा तो भविता टंडन ने रिश्वत की रकम फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज को देने को कहा।

    पंकज ने यह पैसा वहां मौजूद चपड़ासी को देने के लिए बोला। पदम चंद ने 1.10 लाख रुपए चपड़ासी केशव राम को पकड़ाए। इसके बाद विजिलेंस ने रिश्वत के आरोप में असिस्टेंट कमिश्नर, फूड सेफ्टी ऑफिसर और चपड़ासी तीनों को हिरासत में लिया। मौके पर ही दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में 1.10 लाख रुपए की रिश्वत की रकम को भी बरामद किया गया।

    भविता टंडन ने शिकायतकर्ता से होटल स्नो पीक रिट्रीट मनाली में गलत ब्रांड वाले पापड़ और असुरक्षित खाना पकाने का तेल रखने से जुड़े नोटिस को दबाने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता को बीते 28 नवंबर 2024 को खाद्य और सुरक्षा और विनियमन अधिनियम, 2011 के तहत जारी नोटिस जारी किया गया था।.   

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment