बैजनाथ पहुंचे सीएम सुक्खू ,पूर्ण राजत्व दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पूर्ण राज्यत्व दिवस की अध्यक्षता करने के लिए शनिवार सुबह बैजनाथ पहुंचे। बैजनाथ में हिमाचल प्रदेश पुर्ण राजत्व दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम रखा गया है।
सीएम सुक्खू हेलिकॉप्टर पालमपुर में कृषि विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरा। इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मंत्री यादविंदर गोमा, विधायक किशोरी लाल ने हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया , चेयरमैन संजय चौहान भी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हेलीपैड पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के संबोधन पर टिकी कर्मचारी पेंशनर्स की निगाहें
बैजनाथ में हो रहे राज्यस्तरीय पूर्ण राजत्व दिवस में कर्मचारियों व पेंशनर्स सहित सभी प्रदेश वासियों की निगाहें सीएम सुक्खू के अभिभाषण पर टिकी हुई है। प्रदेश के अलग अलग तबकों को सीएम सुक्खू से बड़ी सौगातों की उम्मीदें है । विशेष रूप से कर्मचारियों व पेंशनर्स की निगाहें लंबित डीए व एरियर की घोषणा को लेकर है।
Leave A Comment