जस्टिस गुरमीत सिंह संधवालिया बने हिमाचल हाइकोर्ट के 30वें चीफ जस्टिस,राज्यपाल ने दिलाई शपथ
न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधवालिया ने रविवार को हिमाचल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वे हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के 30 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह की संधावालिया को शपथ दिलाई।
न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधवालिया हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनने से पहले पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके हैं। इस दौरान उनके शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया , उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और बागवानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी , कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश त्रिलोक सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
हिमाचल मेरे लिए घर जैसा :- चीफ जस्टिस
वहीं शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आना उनके लिए घर आने जैसा है. वे पहले भी हिमाचल प्रदेश आते रहे हैं. पहले तो हिमाचल प्रदेश पंजाब का ही हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि यह तुलनात्मक तौर पर छोटा राज्य है और यहां अपराध के मामले भी कम हैं.
यहां ज्यादातर मामले सर्विस और सिविल से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि सभी का सहयोग लेकर जल्द से जल्द मामलों का निपटारा करें. उन्होंने कहा कि वह खुद एक वकील भी रहे हैं. ऐसे में लोगों को आने वाली परेशानियों को भी बेहतर तरीके से समझते हैं. वे कोशिश करेंगे कि लोगों को तारीख की बजाय न्याय मिले।
Leave A Comment