Echo

लकड़ी लेने जंगल गए युवक का बर्फ़ से फिसला पांव, मौत , घर का इकलौता चिराग था युवक

      हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बालीचौकी में एक युवक की बर्फ में फिसलकर मौत हो गयी है । मृतक युवक की पहचान खेमराज पुत्र विक्रम निवासी कटुरनी गांव के रूप में की गई है।


सूचना के अनुसार खेमराज नारायण गढ़ जंगल में लकड़ी लाने के लिए गया था। इस दौरान वह बर्फ में फिसलकर एक पेड़ से टकरा गया। इसके चलते उसे गंभीर चोटें आईं। खेमराज को ग्रामीणों और दोस्तों ने पहले थाची पहुंचाया, जिसके बाद एंबुलैंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाईं लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर का इकलौता चिराग था खेमराज

बताया जा रहा है कि खेमराज अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था। कुछ वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। युवक की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पूर्व जिला परिषद सदस्य संत राम, भूमे राम, जिला परिषद सदस्य हिमा देवी, खलवाहण पंचायत प्रधान केशव राम, उप प्रधान गौरी दत्त आदि ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। बालीचौकी पुलिस चौकी प्रभारी राम कृष्ण ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से बर्फबारी वाले क्षेत्रों में न जाने का आह्वान किया है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment