Echo

शिमला में 21 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या , मोटर मैकेनिक का काम करता था युवक

   शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के पुलिस चौकी छैला के तहत एक मोटर मैकेनिक का काम करने वाले 21 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है । युवक यूपी का रहने वाला है जिसने फंदा लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार छैला पुलिस चौकी को सूचना मिली कि शाकल सैंज में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

 उधर  छैला पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए और पाया कि विकल पुत्र सुरेश निवासी बैसोया दुबे कपुरबा, डाकघर बाधार, तहसील व जिला अमेठी यूपी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है, जो यहां पर मोटर मैकेनिक का काम करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर देह परिजनों को सौंप दी है और बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment