शिमला पुलिस ने शाही महात्मा गैंग के 7 गुर्गे पकड़े , तीन से चिट्टा बरामद
शिमला जिला में पुलिस का नशे के खिलाफ " ऑपरेशन क्लीन " जारी है। इस विशेष अभियान के तहत पुलिस नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अब तक जिला में 5 नशा तस्कर गैंगों का भंडा फोड़ कर दिया है। ताजा मामले में पुलिस ने जिला में सबसे बड़ी शाही महात्मा गैंग के 7 गुर्गों को दबोचा है। जिसमें 4 लोगों से 10 ग्राम चिट्टा जबकि 4 गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पुलिस थाना देहा के अंतर्गत तीन चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 10.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार ,ऋषभ नेगी व लकी ठाकुर के रुप के हुई है। तीनो आरोपी शिमला जिला के ही रोहड़ू क्षेत्र के रहने वाले है और लंबे समय से ड्रग पैडलिंग की गतिविधियों में संलिप्त है।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है । यह सभी शाही महात्मा गैंग के सदस्य है । पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार ,जगदीप सिंह ,विनय और अभिमन्यु के रूप में हुई है यह चारों शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र से सबंध रखते है और शाही महात्मा गैंग के सदस्य है।
वहीं DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पूरे जिला में ऑपेरशन क्लीन जारी है। पुलिस ने आज 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी शाही महात्मा गैंग के सदस्य है । पुलिस कार्रवाई लगातार जारी है।
बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक जिला शिमला में शाही महात्मा , रंजन , राधे व खोलीघाट जैसी गैंगो का पर्दाफाश कर चुकी है ,पुलिस इन सबमे करीब 100 के आस पास लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें अकेले 70 के आस पास सदस्य शाही महात्मा गैंग है।
Leave A Comment