Echo

शिमला में बर्फबारी ने रोकी रफ्तार ,जिला में कुल 82 सड़कें बंद

  शिमला जिला में बीते कल से शुरू हुए बर्फबारी के दौर ने जिले में वाहनों के पहिए रोक दिए है। जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है । मंगलवार सुबह तक शिमला जिला में कल 82 सड़के बंद है।

जिला उपायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शिमला में मैन रोड़  चौपाल देहा, सुंगरी रामपुर,नारकंडा में बंद , डोडरा क्वार बन्द , खड़ापत्थर में भी मुख्य सड़क बन्द है। वहीं इसके अलावा लिंक रोड़ में शिमला ग्रामीण में 3 सड़कें , उपमंडल ठियोग में 5 ,कोटखाई में 10, चौपाल में 10 ,रोहड़ू में 4 , रामपुर में 15, कुमारसैन में 7 ,डोडराक्वार में 6 ,कुपवी में 2 ,जुब्बल में 20 सहित कुल 82 सड़कें  बन्द है।।   

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment