नव वर्ष के चलते 5 जनवरी तक दुकानें, रेस्टोरेंट 24 घंटे रहेंगे खुले
प्रदेश में नए साल मनाने के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंचते हैं। इन सैलानियों को खाने पीने और अन्य सामान लेने में कोई असुविधा न हो, इसके चलते सरकार ने अगले दो हफ्ते तक सभी दुकानें, रेस्टोरेंट आदि 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दे दी है।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में नववर्ष के उत्सव और पर्यटकों के भारी तादाद में आगमन के दृष्टिगत सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 23 दिसंबर से 5 जनवरी 24 घंटे खुले रखने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1969 के तहत जनहित में लिया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Leave A Comment