Echo

CM सुक्खू नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से बोले, मैं आपका शुभचिंतक

  धर्मशाला ( डॉ रमेश सिंगटा)  :- शीतकालीन सत्र के पहले दो दिनों में सीएम सुक्खू ने राजनीतिक चतुराई दिखाकर विपक्षी खेमे में खलबली मचाई.. उन्होंने अपने सियासी चक्रव्यूह में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को फंसाने का काम किया ..कच्चे चिट्ठे के बहाने उन्होंने सलाह दी कि वह (जयराम ठाकुर)अपनी कुर्सी संभाल कर रखें, क्योंकि उनकी ही पार्टी के कई विधायक (साथी) पीछे पड़े हैं.. उन्होंने दावा जताया कि मैं (CM) जयराम ठाकुर का शुभचिंतक हूं लेकिन कच्चा चिट्ठा आपके ही खिलाफ लग रहा है.. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम कार्यालय को बदनाम करने के लिए पत्र बम उछाला गया. लेकिन जांच से पता चला कि इसे भाजपा विधायक डॉ. जनक राज के कार्यालय से ही जारी किया गया.. पुलिस पूछताछ के दौरान भाजपा विधायक ने माफी मांग ली थी.. अब इस मामले की फोरेंसिक रिपोर्ट भी आ गई है. जिस व्यक्ति के नाम से इसे लिखा गया था, उस नाम का राज्य सचिवालय में कोई कर्मचारी नहीं है.. हालांकि CM के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने अंतिम क्षण में वाकआउट किया.. विपक्ष की गैर मौजूदगी में सदन में सीएम ने कहा कि नादौन में जिस व्यक्ति पर (क्रशर मलिक) ईडी छापे डाले वह मेरा समर्थन है ..विधानसभा चुनाव में मेरा समर्थन करता है,लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर का समर्थक है, ज्वालामुखी में पूर्व मंत्री रमेश धवला का समर्थक है.. पैसे से व्यापारी है.. जबकि दूसरा व्यक्ति भाजपा कार्यकर्ता है..

मेरे समर्थक को क्रशर कोलगाने की अनुमति तत्कालीन उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने दी

    सीएम के अनुसार क्रशर चलाने की सैंक्शन तत्कालीन उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने दी..तत्कालीन सीएम जयराम ठाकुर ने लीज स्वीकृत की.. जबकि भाजपा इसे गलत तरीके से पेश कर रही है..
 खैर के अलावा सभी पेड़ों के कटान पर पाबंदी लगा सकती है सरकार
 
सीएम ने सदन में कहा कि सरकार निजी भूमि में खैर के अलावा सभी पेड़ों पर पाबंदी लगाने का विचार रखती है.. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने 19 प्रजातियों से कटान पर पाबंदी हटाई.. मौजूदा सरकार ने इनकी संख्या 13 सीमित की है..

भ्रष्टाचार के लिए एक्ट लाएगी सरकार  

सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार कड़ा कानून लेकर आएगी.. इस संबंध में कानूनी विशेषज्ञों से राय ली जाएगी.. सभी के साथ सलाह मशविरा कर इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा.. सरकार उन क्षेत्रों पर खनन पर रोक लगाएगी जहां तटीकरण पर सैकड़ो करोड रुपए खर्च हो चुका है.. इसके लिए भी सरकार नीति बनाएगी ..

बीजेपी की वाशिंग मशीन हम भी खरीद रहे हैं

सीएम ने कहा कि जिस मशीन में दागदार व्यक्ति का दामन पाक साफ हो जाता है भाजपा की ऐसी वाशिंग मशीन हम भी खरीद रहे हैं.. सरकार अभी बीजेपी से इस मशीन को उधार लेने पर विचार कर रही है.. उन्होंने कहा कि भाजपा की चार्जशीट में तत्कालीन कांग्रेस नेता हर्ष महाजन पर गंभीर लगाए आरोप लगाए थे, लेकिन जयराम ठाकुर की सरकार के समय ही उन्हें क्लीन चिट देकर बेदाग साबित करवाया.. उन्होंने कहा कि कच्चा चिट्ठा भाजपा विधायकों की आंतरिक कलह  का सबूत है..
विपक्ष के कुछ लोगों का उतरेंगे नकाब

 सीएम ने कहा कि विपक्ष में कुछ लोग नकाबपोशधारी हैं, उनके कथित भ्रष्टाचार पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के जगह-जगह कई नेता भू माफिया बन बैठे हैं..
पेपर लीक मामलों  की चल रही जांच

सीएम ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होने वाली परीक्षाओं के पेपर लीक होते थे.. वर्तमान सरकार ने इसमें 48 लोगों की गिरफ्तारी की है. जिन में से 9 आरोपी आयोग के कर्मचारी रहे हैं.. इनमें चार मामलों में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है.. प्रदेश सरकार अलग-अलग स्तर पर तीन-तीन जांच कर रही है. पेपर बेचने से जुड़े इस मामलों में अब तक कुल 14 FIR दर्ज की जा चुकी है।    

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment