डिप्टी सीएम ने पक्ष -विपक्ष के माननीयों को दी सलाह एक दूसरे के कपड़े मत फाड़ो..
धर्मशाला ( डॉ रमेश सिंगटा) :- शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने माननीयों को सलाह दी कि वे एक दूसरे के कपड़े मत फाड़ें ..उन्होंने कहा कि उनका जीवन ही कायदे कानून सेट करने में बीत गया है.. यह सदन मंदिर के समान है.. उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों वाले भाजपा नेता एवं विधायक सतपाल सत्ती खुद सीपीएस रहे ठोक बजाकर सत्ता का सुख लिया, लेकिन बाद में कोर्ट में सीपीएस नियुक्तियों को चुनौती देकर याचिका दायर कर दी.. इसी याचिका पर सीपीएस की कुर्सियां गई. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम की नियुक्ति को भी पहले चुनौती दी गई थी, लेकिन बाद में चुनौती करने वाले ने मामला वापस लिया.. उन्होंने कहा हो सकता है कल को विपिन परमार और विक्रम ठाकुर डिप्टी सीएम के लिए आपस में लड़ाई करें, ऐसे में संस्थान जिंदा रहने चाहिए.. उन्होंने कहा कि आज नेता प्रतिपक्ष अपने ओहदे की अहमियत समझ रहे होंगे. तब मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे बार-बार टोकते थे, डिप्टी सीएम ने कहा कि खुद ठीक रहो।।
Leave A Comment