Echo

सरकार की नाकामी के चलते कंपनियों ने फिर बढ़ाए सीमेंट के दामः अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में सीमेंट की क़ीमतों में फिर बढ़ोत्तरी पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस राज में हिमाचल में महंगाई की मार से जनता बेहाल है मगर सरकार अपनी नाकामियों का जश्न मनाने में व्यस्त है।
अनुराग ठाकुर ने कहा “ हिमाचल के इतिहास की ये सबसे निकम्मी सरकार है जिसने प्रदेश के हर वर्ग को सिर्फ़ ठगने और जनता पर महंगाई कि बोझ डालने का काम किया है। कांग्रेस राज में हिमाचल में महंगाई की मार से जनता बेहाल है,  मगर सरकार अपनी नाकामियों का जश्न मनाने में व्यस्त है। इस सरकार की नाकामी के चलते हिमाचल प्रदेश में सीमेंट की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है और अगस्त से लेकर अब तक यह तीसरी बार है जब कीमतों में इजाफा हुआ है। चिराग़ तले अंधेरा की कहावत हिमाचल में चरितार्थ होती है कि हिमाचल में सीमेंट का उत्पादन हो तो रहा है, मगर इसके दाम पड़ोसी राज्यों के मुकाबले अधिक हैं। पहले पेट्रोल, डीजल और अब सीमेंट के दामों में  रुपये की बढ़ोत्तरी ना सिर्फ़ हिमाचलवासियों के साथ धोखा है बल्कि यह प्रदेश में इंफ़्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण को भी प्रभावित करने वाला है। आम जनता ज़रूरी चीजों के बढ़ते दामों से परेशान है, लेकिन इन बढ़ौतरी को रोकने के लिए कांग्रेस सरकार कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है”

मुफ्त बिजली का वादा करने वाली कांग्रेस की सरकार थोप रही है सेस
अनुराग ठाकुर ने कहा “कांग्रेस राज में हिमाचल की हालत तो ये हो गई है कि आज मुफ़्त बिजली का वादा करके उसपे सेस, मुफ़्त पानी का वादा करके उसपे चार्ज लगाकर वसूली सरकार ने हिमाचल की जनता को छलने का काम किया है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार नीति व नीयत ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है। आए दिन इनके जनविरोधी फ़ैसलों से जनता तंग आ चुकी है। कांग्रेस चुनावों में झूठी गारंटियों का वास्ता देकर हिमाचल की भोली-भाली जनता को ठग कर प्रदेश में सरकार तो बना ली, मगर गारंटियों पूरी करना तो दूर हर दिन महंगाई का बोझ बढ़ाती जा रही है। कांग्रेस ख़ुद तो पूरी तरह आकंठ विलासिता में डूबी हुई है, मगर प्रदेश की जनता पर आए दिन महंगाई के चाबुक से वार कर रही है। कांग्रेस ने सरकार में आते ही लोगों की बेहतरी के खोखले वादे किए थे, परंतु जैसे ही सरकार में आए वैसे ही एक नहीं बल्कि दो बार पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाया। जब पूरे प्रदेश में भयंकर बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त था तब यह पेट्रोल के दाम बढ़ाने में लगे थे। जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तब डबल इंजन की सरकार के माध्यम से दो बार दाम कम किए गए थे”

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment