सदन में गूंजा सरकार के खिलाफ भाजपा का कच्चा चिट्ठा, स्पीकर ने विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा की दी अनुमति.
तपोवन में आज से शुरू हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने पहले ही दिन काम रोको प्रस्तावपेश किया है जिसको विस् अध्यक्ष ने मंजूरी दी है उस पर पर चर्चा हो रही है.।विपक्ष द्वारा लाए गए काम रोको प्रस्ताव को. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने प्रस्ताव की अनुमति दी। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पर सहमति जताई।
CM सुक्खू का तंज ,बिना कागजात के ना हो चर्चा
CM ने सहमति जताते हुए कहा किबिना कागजात के चर्चा ना हो, उन्होंने सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की मौजूदगी जरूरी होने की बात कही.. चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने हिमाचल में 2 साल में कई घोटाले होने के आरोप लगाए.. उन्होंने आरोप किया है हिमाचल ऑन सेल चल रहा है.. उन्होंने कहा कि सरकार गंभीर आरोपों की जांच करवाने की बजाय समोसे की जांच करवाती है..सीआईडी के पास इन आरोपों की जांच के लिए समय नहीं है.. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में शराब घोटाला हुआ है.. आरोप लगाया कि हिमाचल के होटलों को सरकार अपने चहेतों को बेचना चाहती है.. उन्होंने सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर राज्यपाल को सौंपे कच्चे चिट्ठे से जुड़े ज्ञापन में लगाए आरोपों को प्रमुखता से उठाया..आरोप लगाया कि सरकार ने आपदा राहत धनराशि आवंटन में भी भ्रष्टाचार किया है.. मुख्यमंत्री ने कहा कि सारे आरोप काल्पनिक है, विपक्ष के पास इनके कोई भी तथ्य नहीं है।
Leave A Comment