शिमला में चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार, रिश्ते में सगे भाई
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने दो सगे भाइयों कक चिट्टे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक पंजाब के रहने वाले है.! पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान युवकों से 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने शुक्रवार को कालका- शिमला एनएच-05 पर शिमला में शोघी के समीप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास नाका लगाया था। इसी दौरान चंडीगढ़ से शिमला कि और आ रही पंजाब नवंबर (PB65AB-7156 ) पुलिस ने चैकिंग के लिए रोकी । मोटरसाइकिल को रोककर जब पुलिस ने उसकी जांच की, तो उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों के पास से पुलिस ने 12.280 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पंजाब के मोहाली के रहने वाले है। आरोपियों ने अपनी पहचान 28 वर्षीय दविंदर सिंह और 34 वर्षीय मंदीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी वसी शेखा गांव के रहने वाले हैं और रिश्ते में दोनों सगे भाई बताए जा रहे है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ankush keprate
Eß masha ka na fuknay ka karan btayga koi
Kapil Dev
Good job