Echo

शिमला में पुलिस ने दबोचे शाही महात्मा गैंग के 9 गुर्गे ,अब तक 52 गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) तस्करी में शामिल शाही महात्मा गैंग के 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस गैंग के 52 लोगों को पकड़ चुकी है। ऑपरेशन क्लीन के तहत शिमला पुलिस तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने मंगलवार को बलवान सिंह (38)  पुष्कर (35) विवेक कुमार उम्र (30) ,अंशुल नेगी( 27) ,विकाश (30), अजय कुमार (31),अनुज चौहान (37) ,अभिषेक  और हर्षित चौहान को गिरफ्तार किया है ।  पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी लोग रोहड़ू क्षेत्र से सबंध रखते है।

बता दें कि, शाही महात्मा नाम का यह गैंग जुब्बल कोटखाई और रोहडू क्षेत्र में चिट्टा की सप्लाई करता था। यह गैंग लगातार तीन-चार साल से सक्रिय है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस दूसरे आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि इस गैंग में अभी कुछ और भी तस्कर शामिल हो सकते हैं।


SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है। इस गिरोह ने सात से आठ करोड़ रुपए की ड्रग मनी अर्जित की थी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस ने जिला में ऑपरेशन क्लीन चला रखा है। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।पुलिस की कार्रवाई सभी नशा तस्कर गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक जारी रहेगी। इस मामले में भी पुलिस की जांच अभी भी जारी है।

  पुलिस ने इस मामले में एक महीना पहले रोहडू क्षेत्र से कश्मीर के एक व्यक्ति को 468 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस गैंग के सरगना शाही महात्मा (शशि नेगी) तक पहुंची। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते ही गैंग का भंडाफोड़ किया और इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी जारी है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment