Echo

शिमला में सीमेंट से लदा ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़का, चालक की मौत

शिमला जिला के उपमंडल सुन्नी में सोमवार देररात एक ट्रक सड़क  दुर्घटना का शिकार हुआ है।  जिसमें चालक की मौत हुई है । पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे  पुलिस थाना सुन्नी में फ़ोन कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि सुन्नी- लुहरी सड़क  मार्ग पर मालगी गांव के पास एक ट्रक सड़क से नीचे लुढ़क गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम मौके के लिए रवाना की । मौके पर पहुंच पुलिस ने पाया कि हिमाचल नंबर HP11 - 5762 का ट्रक सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था।  गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। पुलिस ने बताया कि ट्रक सीमेंट से लदा हुआ था। मृतक की पहचान  ट्रक चालक  होशियार सिंह उम्र 48साल गांव खलयाड़ डाकघर बरोट तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है।।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घटना की सूचना परिजनों को दी है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल सड़क हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment