Echo

EX डिप्टी मेयर टिकेन्द्र पंवर ने SP को दी शिकायत, शिमला रिज लापरवाही मामले में जिम्मेवार लोगों के खिलाफ दर्ज करें FIR

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की ऐतिहासिक धरोहर रिज में टैंक के हिस्से पर क्रेन और ट्रक दौड़ाने के मामला गरमा गया है। शुक्रवार को दिनभर यह मामला मीडिया व सोशल मीडिया पर छाया रहा। देर शाम रिज पर ट्रक का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर  नगर निगम के पूर्व उपमहापौर टिकेंद्र पंवर ने इस संबंध में एसपी शिमला को लिखित में शिकायत करने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने SP को दी शिकायत में लिखा है कि शिमला के रिज नीचे पानी के टैंक है यह एक संवेदनशील क्षेत्र  है रिज के इस वाले हिस्से में किसी भी तरह के वाहन व भारी गतिविधि करने पर पाबंदी है।प्रदेश हाईकोर्ट ने यहां पर किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन की मनाही की है। इसके बावजूद रिज पर कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से शहरवासियों की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा है।

किसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की दी शिकायत

टिकेन्द्र पंवर ने एसपी शिमला को दी शिकायत में मांग की है कि इस पूरे मामले में ट्रक, क्रेन मालिकों, वाहनों को रिज में प्रवेश देने की अनुमति देने वाले पुलिस अधिकारियों, जिला प्रशासन समेत प्रदेश सरकार के संबंधित गृह विभाग व अन्य अधिकारियों के खिलाफ जिन्होंने सामाजिक व सार्वजनिक समारोहों के लिए रिज को बर्बाद करने की अनुमति दी है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज जाएं।

उन्होंने SP शिमला से अनुरोध कि  शिमला पुलिस ने इस संबंध में जल्द कोई उचित कार्रवाई करें अन्यथा उन्हें मामले को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होना पड़ेगा । 


बता दें कि रिज पर बने टैंक में करीब 4.5 एमएलडी लीटर पानी की क्षमता है और अगर इसको नुकसान पहुंचता है। यह शहर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।।   

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment