Echo

चंबा में महिला ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम, पति के पैरो तले खिसक गई जमीन

   हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला चम्बा के धड़ोग मोहल्ले में एक महिला ने अपने घर में  ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

    सूचना के अनुसार महिला वीरवार को अपने घर की दूसरी मंजिल के कमरे में थी। काफी देर कमरे से बाहर न निकलने पर पति ने उसे आवाज लगाई , लेकिन  महिला ने कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद पति कमरे में गया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, कमरे में पत्नी फंदे पर झूल रही थी। जिसके बाद महिला के पति के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला को फंदे से नीचे उतारा और मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस थाना कि चम्बा की टीम ने मेडिकल काॅलेज पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा परिजनों के बयान दर्ज किए। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस को मौके से कोई साक्ष्य या सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे महिला के आत्मघाती कदम उठाने की सही वजह का पता चल पाए। बताया जा रहा है कि महिला पिछले कुछ समय से बीमार होने के चलते मानसिक तनाव से ग्रस्त थी।।
   
   एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment