Echo

शिमला के ननखड़ी क्षेत्र के बाबूराम एवं अन्य को सुप्रीम कोर्ट से सुप्रीम राहत

शिमला के ननखड़ी क्षेत्र के बाबूराम एवं अन्य को सुप्रीम राहत मिली है.. सुप्रीम कोर्ट ने इनके कब्जे बहाल करने के आदेश दिए हैं ..आज सुप्रीम कोर्ट में अवैध कब्जा मामले की सुनवाई हुई. बाबूराम बनाम स्टेट एवं अन्य के हितों की पैरवी सीनियर एडवोकेट नीरज शर्मा ने की ..कब्जे हटाने से जुड़े कई मामलों को क्लब किया गया था..कोर्ट से कब्जा बहाल किया गया है और निचली प्रोसिडिंग वापस कर दी है.. यह प्रॉपर नहीं हुई थी.. इससे पहले हाईकोर्ट ने इनका अवैध कब्जा हटा दिया था। हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। इसी फैसले की आज सुनवाई हुई।।   

Share:
Share:
Comment
  • author
    Rajesh sharma

    Good

Leave A Comment