Echo

शिमला में जिंदा जला नेपाली मूल का व्यक्ति

   शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू के टिक्कर के खनावल गांव में दर्दनाक अग्निकांड हो गया है। यहां एक ढारे में आग लगने से नेपाली मूल का व्यक्ति जिंदा जल गया है।  मृतक व्यक्ति का नाम प्रेम बताया जा रहा है।  जिसकी उम्र 50 के आस पास बताई जा रही है वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था यहां कई सालों से मजदूरी का काम करता था।

   सूचना के अनुसार घटना बुधवार रात करीब 11 बजे के आस पास की बताई जा रही है। खनावल गांव में एक ढारे में अचानक आग भड़क गई।मिली जानकारी के अनुसार ढारे नेपाली मूल का एक मजदूर रहता था जो स्थानीय गांव के एक बागवान के बगीचे में काम करता था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति नशे का आदी था और दम्मे का भी मरीज था। 

   स्थानीय व्यक्ति अनुपम चौहान से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात 10 से 11 बजे के बीच की है। जब ग्रामीणों को ढारे में आग की लपटें दिखाई दी।  जिसके बाद मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हुए। उन्होंने बताया कि ढारे के आस पास कोई घर नही थे । ढारा लकड़ी का बना हुआ था जिसके कारण से देखते ही देखते  पूरा ढारा आग की चपेट में आ गया है।  उसमें एक व्यक्ति रहता था जो अस्वस्थ रहता था। जिसकी आग की चपेट में आने से मौत हो गई है।
  वहीं DSP रोहड़ू रविन्द्र नेगी ने कहा कि सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली है।सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। फिलहाल पुलिस को आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने  बाद ही जानकारी मिल पाएगी ।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment