शिमला के रोहडू में सड़क हादसा, दो की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहडू में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
सूचना के अनुसार घटना मंगलवार देर शाम पेश आई है । जब एक आल्टो गाड़ी रोहड़ू के चिडग़ांव क्षेत्र के थलातर में सड़क हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी है।मिली जानकारी के अनुसार चिडग़ांव के खड़शाली- गड़सारी सड़क मार्ग पर थलातर के पास पहुँचने पर गाड़ी 100 से ज्यादा मीटर गहरी खाई में जा गिरी । खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक शव को खाई से बाहर निकाल दिया है। एक अन्य बॉडी को निकालने में दिक्कत आ रही है । स्थानीय लोगो की मदद से दूसरे बॉडी को भी बाहर निकाला जा रहा है। मृतको की पहचान शान्ता कुमार उम्र 32 व रोशन नाथ उम्र 37 साल बताई जा रही है दोनो स्थानीय युवक है।
उधर मौके पर मौजूद SHO चिडग़ांव अमित शर्मा ने बताया कि एक सड़क हादसा पेश आया है । वह खुद और उनकी टीम मौके पर मौजूद है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।एक कि डेड बॉडी निकाल ली गयी है।दूसरे की निकाली जा रही है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
Yoginder Dmakta
Good job. This is an important and prompt message to the family of deceased and relatives to take further process as per rituals