Echo

पूर्व CM शांता कुमार ने CM सुक्खू को लिखा पत्र ,अधिकारी को ईमानदारी की न दें सजा

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज का लंबी छुट्टी पर जाने का मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रहे शांता कुमार इस मामले को लेकर सीएम सुक्खू को खुला पत्र  लिखा है । शांता कुमार ने  सीएम सुक्खू को पद की शपथ याद दिलाते हुए उन्हें मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है।

शांता कुमार ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि उन्होंने आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक पत्र लिखा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सीएम सुक्खू को उन्होंने यह पत्र कांग्रेस नेता के रूप में नही बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर लिखा है।पूर्व सीएम ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने सीएम सुक्खू को याद दिलवाया है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय उन्होंने कर्तव्य निष्ठा व संविधान की सौगंध खाई हुई है। सीएम सुक्खू व सरकार मामले को लेकर चुप क्यों है।

शांता कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज मामले में सीएम सुक्खू व प्रदेश सरकार चुप है।   शांता कुमार ने अपने पत्र में लिखा कि उन्हें सोशल मीडिया व अन्य सूत्रों के माध्यम से यही तथ्य सामने आ रहे है SP बद्दी एक योग्य और ईमानदार अधिकारी है। शांता कुमार ने नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने किसी नेता के परिवार के गैर कानूनी काम पर सख्त कार्रवाई की है इसलिए उसे सरकार द्वारा छुट्टी पर भेजा गया है।  उन्होंने आगे लिखा कि सरकार की तरफ से इस मामले में कोई स्पष्टीकरण न देने के कारण इन सब बातों पर विश्वास करना स्वाभाविक हो गया है । कि SP ने किसी नेता के परिवार के सदस्यों के गैर कानूनी काम पर कार्रवाई की है इसलिए उन पर छुटी पर जाने का दवाब बनाया गया !

कुमार ने लिखा कि हिमाचल प्रदेश में कई जगह रेत बजरी और खनन माफिया बहुत प्रभावशाली हो रहा है। इस मामले में भी ऐसे समाचार आ रहे है कि किसी माफिया के दवाब में यह सब कुछ हो रहा है। 

शांता कुमार ने सीएम सुक्खू से पत्र के माध्यम से आग्रह किया है  ।उन्होंने सीएम सुक्खू को लिखा कि इलमा अफरोज को ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा की सजा  न दें । इससे हिमाचल प्रदेश की पूरे देश मे बदनामी हो जाएगी।



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment