कंगना रनौत के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई, याचिकाकर्ता ने जवाब देने के लिए मांगा वक्त
हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर हिमाचल हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कंगना रनौत के वकील ने अदालत में अपना जवाब दायर किया, जबकि याचिकाकर्ता लायक राम नेगी के वकील की ओर से रिज्वाइंडर दायर करने के लिए वक्त मांगा गया है। इस मामले में अब हाईकोर्ट में चार हफ्ते बाद सुनवाई होगी।
किन्नौर निवासी लायक राम नेगी ने हाईकोर्ट में मंडी संसदीय सीट का चुनाव रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। लायक राम ने भी मंडी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा था। लेकिन उनका नामांकन नामंजूर कर दिया गया था। लायक राम नेगी ने इसको हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
यह है पूरा मामला
लायक राम नेगी ने याचिका में कहा है कि नामांकन के दौरान उनको कहा गया कि वन विभाग से असामयिक सेवानिवृत्त होने पर उनको संबंधित विभागों की ओर से सरकारी आवास के बिजली, पानी और टेलीफोन के नो ड्यू सर्टिफिकेट भी देने होंगे। ये सभी प्रमाण पत्र देने के लिए अगले दिन तक का समय दिया गया। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जानी थी, मगर अगले दिन अधिकारी ने इन प्रमाण पत्र को लेने से इनकार कर दिया। इसलिए उन्होंने मंडी लोकसभा चुनाव को रद्द करने की मांग की है। लायक राम ने इस मामले में रिटर्निंग अधिकारी एवं डीसी मंडी को भी प्रतिवादी बनाया है। उन्होंने मंडी सीट पर दोबारा चुनाव की मांग की है।
Leave A Comment