सोलन में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक पर चढ़ा दिया टायर , युवक की मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन पुलिस थाना बद्दी के तहत एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना पेश आई है । इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी सोलन के रूप में हुई है।
सूचना के अनुसार प्रवीण कुमार जब बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वहबद्दी में लाल बत्ती चौक के पास पहुंचा । तो एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे में सड़क पर गिर गया और बस का टायर बाइक सवार के पेट के ऊपर चढ़ गया। लोगों ने हादसे के तुरंत बाद घायल प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया,। जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। जिला पुलिस बद्दी के एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
Leave A Comment