लग घाटी में भीषण अग्निकांड, गांव में सड़क नही ,आग बुझाने नही पहुंच पाया दमकल विभाग
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की लग घाटी के दुर्गम गांव तयून में बीती शाम को भीषण अग्निकांड हुआ है। इस अग्निकांड में गांव में पांच मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। तयून कुल्लू जिले का इतना दुर्गम गांव है कि वहां आजादी के 75 सालो बाद भी सड़क जैसी सुविधा नही है।यही वजह है कि सड़क न होने के चलते अग्नि शमन विभाग की टीम मौके तक नहीं पहुंच पाई। जिसके कारण नुकसान बड़ा है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और अब प्रभावित परिवारों को राहत देने का भी काम किया जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीती शाम के समय अचानक एक मकान में आग लग गई और आग ने अपने साथ लगते अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पल भर में ही पांच मकान जलकर राख हो गए. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और अब आग लगने के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है. वहीं पंचायत की प्रधान रीना देवी ने बताया, "आग में पांच मकान जलकर राख हो गए हैं. आग की घटना में लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है."
गांव में आज भी सड़क नहीं..?
बता दें कि कुल्लू जिले की लग घाटी का तयून गांव काफी दुर्गम है. आजादी के 75 सालो बाद भी गांव में सड़क नही है। यहां पर सड़क नहीं निकली है। ऐसे में गांव तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकती है. इसी के चलते ग्रामीणों को फायर ब्रिगेड की सहायता नहीं मिल पाई है और देखते ही देखते पांच परिवारों के आशियाने जल कर राख हो गए। अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से हलका पटवारी को मौके पर भेजा गया.
एसडीएम सदर विकास शुक्ला ने कहा, "तयून गांव में आग लगने से पांच मकान जल गए हैं. अग्निकांड की घटना से प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा नियमानुसार फौरी राहत दी जाएगी।
Leave A Comment