Echo

हिमाचल प्रदेश में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम,ठंड मानी जा रही वजह

हिमाचल प्रदेश में सुखी सुखी ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोग ठंड से कांप रहे हैं। कंपकंपाती ठंड अब जानलेवा भी बन रही है। शिमला में एक व्यक्ति की कड़ाके की ठंड से मौत हो गई है। कड़ाके की ठंड के कारण शिम

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ढली थाना के अंतर्गत मशोबरा के मुंगर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के आस पास हो सकती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से यहां घूम रहा था और खुले में कम्बल के सहारे सो रहा था। पुलिस को मृतक व्यक्ति के शरीर पर कोई ताजे जख्म या चोटें नही मिली है।  पुलिस को अज्ञात मृतक के बारे में कोई संदिग्ध जानकारी भी नही मिली है  ।पुलिस  शव को कब्जे में लेकर शव को पोर्स्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया है ।पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की पहचान के बारे में आवश्यक कार्रवाई अम्ल में लाएगी।ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के समय ठंड लगने से उसकी मौत हुई है। शिमला में ठंड से इस सीजन में यह पहली मौत है।।  

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment