Echo

सरकार ने बदले 3 तहसीलदार व 6 नायब तहसीलदार

हिमाचल सरकार ने तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के धर्मशाला से शिमला वापस लौटते ही सरकार ने 3 तहसीलदारों और 6 नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं. तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की ट्रांसफर को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं जो तुरंत प्रभाव से प्रभावी होंगे.


जिला शिमला के नेरवा तहसीलदार विनोद कुमार का तबादला तहसील नौहराधार जिला सिरमौर के लिए किया गया है. इसी तरह से तहसीलदार नरेंद्र कुमार तहसील मंडी (सदर) की ट्रांसफर तहसील सैंज जिला कुल्लू के लिए की गई है. तहसीलदार बंजार, जिला कुल्लू रमेश कुमार का तबादला तहसील धर्मपुर, जिला मंडी को किया गया है. वहीं दीपक शर्मा, तहसीलदार, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा, बिना किसी अतिरिक्त पारिश्रमिक के जनहित में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अपने कार्य के अलावा भूमि अधिग्रहण अधिकारी, बीजी नांगल तलवारा रेलवे लाइन ऊना का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे.

प्रदेश सरकार ने 6 नायब तहसीलदारों के भी तबादला आदेश जारी किए हैं. इसमें भूमि अभिलेख निदेशालय में तैनात असिस्टेंट कंसोलिडेशन ऑफिसर को सुगम सेंटर डीसी ऑफिस शिमला के लिए तबादला किया गया है. वहीं सुगम केंद्र, डीसी कार्यालय शिमला में तैनात सुशांत ठाकुर का तबादला तहसील कार्यालय राजगढ़ जिला सिरमौर के लिए किया गया है.

तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा के नायब तहसीलदार सत्यपाल की ट्रांसफर तहसील कार्यालय जिला ऊना के लिए की गई है. इसी तरह से तहसील ददाहू जिला सिरमौर में सेवाएं दे रहे मोहन लाल का तबादला उप-तहसील देहा जिला शिमला के लिए किया गया है.

इसके अलावा उप-तहसील कटौला नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र शर्मा की ट्रांसफर एसएनटी सर्कल, कुल्लू-द्वितीय के लिए की गई है. वहीं, डिविजनल कमिश्नर शिमला में सेवाएं दे रहे नायब तहसीलदार विष्णु नेगी उप-तहसील कोटगढ़, जिला शिमला में कार्यभार संभालेंगे.

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment